ओएसएससी यानी ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-बी के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवारों की भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत सहकारी सेवाओं के निरीक्षक, सहकारी सेवाओं के लेखा परीक्षक, लेखा परीक्षक और कपड़ा निरीक्षक के लिए 233 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए 12 मार्च से 11 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध रहेगा. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार 22 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है. इस भर्ती के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड के आधार पर किया जाएगा.


जानें भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें



  • पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 12 मार्च 2022.

  • पंजीकरण की अंतिम तिथि - 11 अप्रैल 2022.

  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 22 अप्रैल 2022.

  • परीक्षा तिथि - अभी घोषणा नही की गई है.


इन पदों पर होगी भर्ती



  • इंस्पेक्टर ऑफ कोऑपरेटिव सोसायटी- 127 पद.

  • ऑडिटर ऑफ कोऑपरेटिव सर्विस- 71 पद.

  • ऑडिटर (डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्सटाइल)- 06 पद.

  • ऑडिटर (रेवेन्यू)- 01 पद.

  • इंस्पेक्टर ऑफ टेक्सटाइल- 28 पद.


इस भर्ती के अंतर्गत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 38 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और प्रमाणपत्र सत्यापन के आधार पर होगा. चयनित उम्मीदवारों का वेतन 25,300 प्रति माह निर्धारित किया गया है.


​RPSC RAS मेन्स एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड


​JEE Main 2022 परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI