Jabalpur Cantonment Board Recruitment 2022: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. जबलपुर छावनी बोर्ड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार बोर्ड कई पद पर भर्तियां करने जा रहा है. जिनके लिए जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाना होगा. ये अभियान 19 दिसंबर से शुरू हो जाएगा जो कि 08 जनवरी तक चलेगा.


जबलपुर छावनी बोर्ड इस अभियान के जरिए सेनेटरी  इंस्पेक्टर, जूनियर क्लर्क, असिस्टेंट टीचर, इलेक्ट्रीशियन, पाइप फिटर, पंप अटेंडेंट, चौकीदार, प्यून, माली, आया व सफाईवाला के पद पर पर भर्ती करेगा. ये अभियान कुल 47 रिक्त पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा.


शैक्षिक योग्यता
सेनेटरी इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को बीएससी या डिप्लोमा पास होना चाहिए. जूनियर क्लर्क पद के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग भी आनी चाहिए. वहीं, सहायक शिक्षक पद के लिए बीएड, इलेक्ट्रीशियन, पाइप फिटर और मोटर पंप अटेंडेंट के लिए आईटीआई के साथ 12वीं पास होना चाहिए. जबकि चौकीदार, प्यून, माली, आया, सफाईवाला पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 8वीं पास होना जरूरी है.


उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 साल के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिक आयु सीमा में सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार छूट मिलेगी.


कितनी मिलेगा सैलरी



  • सेनेटरी इंस्पेक्टर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 28,700 से लेकर 91,300 रुपये तक.

  • जूनियर क्लर्क पद पर 25,300 से 80,500 रुपये तक.

  • असिस्टेंट टीचर पद पर 25,300 से 80,500 रुपये तक.

  • इलेक्ट्रीशियन पद पर 25,300 से 80,500 रुपये तक.

  • पाइप फिटर व पंप अटेंडेंट पद पर 19,500 से 62,000 रुपये तक.

  • चौकीदार, प्यून, माली, आया, सफाईवाला पद पर 15,500 से 49,000 रुपये तक.


इन तारीखों का रखें ध्यान



  • भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत - 19 दिसंबर 2022

  • भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख - 08 जनवरी 2023


यह भी पढ़ें-


​​HPCL Jobs 2022: HPCL में निकली कई पद पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, फटाफट करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI