JKSSB Recruitment 2022: अगर आपने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पढ़ाई की है तो आपके लिए अच्छी खबर है. जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने यूटी कैडर में वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए भर्ती अभियान पिछले कई दिन से चल रहा है. वह उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक हैं, वह भर्ती के लिए फटाफट अप्लाई कर लें. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2022 है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा.


वैकेंसी डिटेल्स
नोटिफिकेशन के मुताबिक ये भर्ती अभियान कुल 1045 पद को भरेगा. भर्ती के तहत जेई सिविल के 855 पद और जेई मैकेनिकल के लिए 190 पद निर्धारित की गए हैं.


शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सम्बंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त होना चाहिए.


आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 40 साल से कम और अन्य वर्ग के लिए 43 वर्ष से कम होनी चाहिए.


कैसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे.


आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए शुल्क 450 रुपये रखा गया है. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान केवल नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए कर पाएंगे.  


कैसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को  www.jkssb.nic.in पर जाना है और आवेदन करना है. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट देख सकते हैं.


1 हफ्ते पहले एडमिट कार्ड
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिटन एग्जाम से 1 सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें-


CUET 2023 Exam: NTA ने जारी की परीक्षा तारीखें, इस महीने में शुरू हो सकते हैं आवेदन, पढ़ें ताजा अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI