OSSSC Recruitment 2022: ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने नर्सिंग ऑफिसर के बम्पर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती अभियान के द्वारा आयोग चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती करेगा. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 14 मई से आवेदन कर पाएंगे. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाना होगा.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा आयोग के द्वारा 4070 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. जिन्हें ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग के तहत आने वाले अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, वह ध्यान दें कि इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी आवश्यक है.
आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 साल से 38 साल के मध्य में होनी चाहिए। साथ ही एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
ऐसे होगा चयन
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. यह एग्जाम 100 अंको का होगा, जोकि दो घंटे का होगा.
UPSC Admit Card 2022: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इस प्रकार कर सकेंगे आवेदन
उम्मीदवार इन पदों के लिए 14 मई 2022 से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आयोग की आधिकारिक साइट osssc.gov.in पर जाना होगा. भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार की जानकरी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
GK Questions: ऐसी क्या चीज है, जो अपने ही घर से निकलकर अपने ही घर से टकरा कर मर जाती है?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI