Jobs 2022: स्टाफ नर्स के बम्पर पद के लिए आवेदन करने के लिए बचे चंद दिन, फटाफट करें अप्लाई
Staff Nurse Jobs 2022: आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने स्टाफ नर्स के 400 से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है.
![Jobs 2022: स्टाफ नर्स के बम्पर पद के लिए आवेदन करने के लिए बचे चंद दिन, फटाफट करें अप्लाई Government Jobs 2022 Staff Nurse Recruitment 2022 Staff Nurse Jobs 2022 Jobs 2022: स्टाफ नर्स के बम्पर पद के लिए आवेदन करने के लिए बचे चंद दिन, फटाफट करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/732d8ee9de8a0f5a5709ac40d312f2461670077776966349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Staff Nurse Recruitment 2022: चिकित्सा के क्षेत्र में पढ़ाई कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने बम्पर पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट cfw.ap.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इन पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बेहद नजदीक आ गई है. इस अभियान के लिए उम्मीदवार 5 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए स्टाफ नर्स के 461 पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद पर उम्मीदवारों की भर्ती अनुबंध के आधार पर होगी. इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी/बीएससी नर्सिंग या संबंधित विशेषज्ञता में पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित कार्यों करने का भी अनुभव होना चाहिए. इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 52 साल तय की गई है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/विकलांग उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन शैक्षणिक योग्यता, लिखित परीक्षा और अनुभव के आधार पर किया जाएगा. चयन के लिए आयोजित परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी. इनमें से 75 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के लिए, 10 प्रतिशत अंक शैक्षणिक अंकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत अंक कार्य अनुभव के लिए आवंटित किए जाएंगे.
कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें और अधिसूचना में दिए गए आवेदन पत्र को भरकर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज दें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)