दिवाली से पहले इन सरकारी नौकरियों के लिए कर दें अप्लाई... ग्रेजुएट को भी मिलेगा मौका
Apply for Government Jobs 2023: देश भर के विभिन्न संस्थानों में बम्पर नौकरियां निकली हैं. जिनके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर लें.
Government Jobs 2023: केंद्र सरकार से लेकर कई राज्यों की सरकारों ने दिवाली से पहले बम्पर भर्तियां निकाली हैं. जिनके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख भी करीब आ रही हैं. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जल्द आवेदन कर लें. अगर आप ग्रेजुएट हैं तो भी आप इन भर्ती अभियानों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में क्रेडिट ऑफिसर के पद पर भर्ती होनी है. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक साइट bankofmaharashtra.in पर जाकर अप्लाई करने की जरूरत है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. ये भर्ती अभियान कुल 100 पद को भरेगा. जबकि लास्ट डेट 6 नवंबर तय की गई है.
वहीं, इंडिया एक्ज़िम बैंक की तरफ से भी मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 नवंबर है. ये अभियान कुल 45 पद को भरेगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार का रिलेटेड सब्जेक्ट से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 साल से लेकर 28 साल के मध्य होनी चाहिए.
एम्स में जॉब
फ़िलहाल में देश में स्थित तमाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों में भी बम्पर भर्तियां चल रही हैं. बात करें तो एम्स नागपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. लास्ट डेट 4 नवंबर है. वहीं, हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट तारीख 11 नवंबर 2023 है. अभ्यर्थी का एमडी, एमएस, डीएम, एमडीएस या एमसीएच होना जरूरी है. आवेदक की उम्र पद के अनुसार 50 / 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर ने जूनियर रेजिडेंट के 141 पद पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पद पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाना है. जिसका आयोजन 7 नवंबर, 2023 को सुबह 11 बजे से होगा. आवेदक का डीसीआई की तरफ से मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल डिग्री/बीडीएस पास होना जरूरी है. वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन प्रशासनिक ब्लॉक, तीसरी मंजिल, एम्स-बिलासपुर, कोठीपुरा, हिमाचल प्रदेश-174037 पर होगा. इस तरह कई अन्य एम्स में भी भर्ती निकली हैं. जिनके लिए उम्मीदवार सम्बंधित संस्थानों की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के टॉप MBA कॉलेज, जिनका QS रैंकिंग में भी आया है नाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI