​RSMSSB Jobs 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार राज्य में सूचना सहायक के  बम्पर पद पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार जल्द अप्लाई कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट पर जाना होगा. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी और 25 फरवरी को खत्म होगी.


ये भर्ती अभियान राजस्थान में सूचना सहायक के कुल 2730 पद पर भर्ती करेगा. इनमें से 2414 वैकेंसी गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP) और 315 वैकेंसी अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए निर्धारित की गई है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस एवं तकनीकी या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन या आईटी में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. अभ्यर्थी की हिंदी और अंग्रेजी में प्रति मिनट कम से कम 20 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड भी होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवार को हिंदी की देवनागरी लिपि में कार्य करना भी होना चाहिए.


आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.


इतनी मिलेगी सैलरी
नोटिफिकेशन के अनुसार सूचना सहायक पद पर चयनित उम्मीदवारों को 26,300 रुपये सैलरी के साथ सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन भी मिलेगी.


आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी/अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 450 रुपये, राज्य के नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी/अति पिछड़ा वर्ग और इडब्लूएस उम्मीदवारों को 350 रुपये, राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थी को 250 रुपये का शुल्क देना होगा.


ये हैं जरूरी तारीखें



  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 27 जनवरी 2023

  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख: 25 फरवरी 2023

  • सूचना सहायक भर्ती परीक्षा की तारीख: जुलाई 2023


यह भी पढ़ें-


​Bank Jobs: इस बैंक में निकली कई पद पर भर्ती, 1 लाख 29 हजार मिलेगा वेतन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI