​Government Jobs 2023: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार आयोग की ओर से राज्य में हॉस्टल वेलफेयर ऑफिसर सहित कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की  लास्ट डेट 27 जनवरी 2023 है.


इस भर्ती अभियान के जरिए हॉस्टल वेलफेयर ऑफिसर सहित कुल 581 पद पर भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए.भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 44 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे.  अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. स्पोर्ट्स मैन तथा ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा.  


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 280 रुपये देने होंगे जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी.


इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 35, 720 से लेकर 1,12,510 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


कैसे करें आवेदन
इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://websitenew.tspsc.gov.in/ notifications के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


​​ICAI CA Final Results 2022: सीए फाइनल और इंटर के नतीजे 10 जनवरी को किए जाएंगे घोषित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI