BPSMV Jobs 2023: भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय (BPSMV) ने एक अधिसूचना जारी की है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट bpsmv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 फरवरी है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए जल्द आवेदन कर लें. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


ये अभियान कुल 95 पद पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाएगा. जिनमें प्रोफेसर व लाइब्रेरियन के पद शामिल हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पदानुसार पोस्ट ग्रेजुएशन / बीफार्मा / पीएचडी डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास सम्बंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया / साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. चयन में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कोई टीए / डीए देय नहीं होगा.


कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 53,100 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए उम्मीदवार को दो हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा.


कैसे करें अप्लाई



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिखाई दे रहे सम्बंधित नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब अभ्यर्थी न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार अपनी आईडी बनाएं और फिर लॉगिन कर के आवेदन फॉर्म भरें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार को अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 8: अंत में अभ्यर्थी फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें-


​Sarkari Naukri 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में निकली कई पद पर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI