(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jobs 2023: 10वीं पास उम्मीदवार पा सकेंगे सरकारी नौकरी, 69 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी
APSSB CHSL Recruitment 2023: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकेंगे.
APSSB CHSL Jobs 2023: अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) लेवल के तहत कई पद पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार अगले महीने से आवेदन कर सकेंगे. इस अभियान के जरिए 1300 से ज्यादा पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर जाना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून 2023 होगी.
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1370 पद पर भर्तियां की जाएगी. अभियान के तहत कांस्टेबल/लैब असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. जबकि एमटीएस पद के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास/आईटीआई/समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 35 साल के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
- कांस्टेबल/ फायरमैन: 25,500 से 69,100 रुपये
- लैब अटेंडेंट: 19900 से 63200 रुपये
- एमटीएस: 18000 से 56900 रुपये
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन PST/PET, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती अभियान के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
इन तारीखों का रखें ध्यान
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 09 जून 2023
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 30 जून 2023
- भर्ती के लिए आयोजित पीईटी/पीएसटी की तारीख: 18 अगस्त 2023
- भर्ती के लिए आयोजित संभावित लिखित परीक्षा तारीख: 26 अगस्त 2023
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेश
यह भी पढ़ें-IIT Recruitment 2023: आईआईटी जोधपुर में निकली कई पद पर भर्तियां, 57 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI