Bihar Jobs 2023: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहद ही बढ़िया खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही राज्य में कई पद पर भर्तियां करेगा. जिनके के लिए उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर सकेंगे. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. ये भर्ती अभियान 15 जुलाई से शुरू होकर 05 अगस्त तक चलेगा.


इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में कुल 346 पद भरे जाएंगे. जिनमें राजस्व अधिकारी, कनिष्ठ चुनाव अधिकारी व अन्य पद शामिल हैं.


योग्यता


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदानुसार स्नातक / संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.


आयु सीमा


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र पदानुसार न्यूनतम आयु 20/21/ 22 वर्ष व अधिकतम आयु 37/40/42 वर्ष तय की गई है.


ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा / मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत परीक्षण / साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय रूप से फिट होना होगा. उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेजों की प्रतियां सत्यापन के लिए प्रस्तुत करनी होंगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए शुल्क 600 रुपये रखा गया है. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क देना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


ऐसे करें आवेदन



  1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं

  2. फिर होम पेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक कर खुद को पंजीकृत करें और आईडी और पासवर्ड बनाएं.

  3. अब उम्मीदवार लॉगिन कर डिटेल्स दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें.

  4. फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  5. अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  6. अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- ​IBPS Clerk Recruitment 2023: 4 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI