CMPFO Jobs 2024: अगर आप गवर्नमेंट जॉब करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद अच्छी है. कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार सीएमपीएफओ में 130 से अधिक पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रोसेस चल रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक साइट starrating.coal.gov.in/cmpfo पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है. लास्ट डेट 6 सितंबर 2024 तय की गई है.


ये भर्ती अभियान कुल 136 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा. जिनमें 10 पद जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए निर्धारित किए गए हैं. वहीं, 126 पद सोशल सिक्योरिटी अस्सिस्टेंट के लिए हैं. भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों की किसी भी तरह का शुल्क अदा नहीं करना होगा. आवेदक के पास कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.


CMPFO Jobs 2024: उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि सोशल सिक्योरिटी अस्सिस्टेंट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है. आवेदन करने वाले एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 साल, पीडब्ल्यूबीडी को 10 वर्ष की छूट अधिकतम एज लिमिट दी जाएगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


CMPFO Jobs 2024: किस तरह कर सकते हैं आवेदन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर नोटिस सेक्शन में जाकर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आएगा.

  • स्टेप 4: अभ्यर्थी जरूरी जानकारी भरकर रजिस्टर करें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार इस आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यहां क्लिक कर करें आवेदन


नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें:- बिना परीक्षा के होगा इस सरकारी नौकरी के लिए चयन, शुल्क भी नहीं देना होगा, यहां चेक करें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI