Sarkari Naukri Live: यूपी से बिहार तक यहां चल रही है बंपर पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल और फटाफट कर दें अप्लाई
Government Job: गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते हैं तो इन राज्यों में चल रही विभिन्न भर्तियों के लिए योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं. यहां जरूरी डिटेल साझा किए जा रहे हैं.
LIVE
![Sarkari Naukri Live: यूपी से बिहार तक यहां चल रही है बंपर पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल और फटाफट कर दें अप्लाई Sarkari Naukri Live: यूपी से बिहार तक यहां चल रही है बंपर पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल और फटाफट कर दें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/e219955849f1040ea1c51dafa16b52ed1716522932472140_original.jpg)
Background
Recruitment 2024: यूपी से लेकर बिहार और हरियाणा तक बहुत से राज्यों के अलग-अलग संस्थानों में विभिन्न पद पर वैकेंसी निकली है. किसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पास आ गई है तो किसी के लिए आवेदन अभी शुरू भी नहीं हुए हैं. आप इन नौकरियों का डिटेल चेक कर सकते हैं और जिस पद के लिए योग्य हो और आवेदन करना चाहते हों, उसके लिए फॉर्म भर सकते हैं. संक्षिप्त में जरूरी जानकारियां यहां साझा की जा रही हैं, डिटेल वेबसाइट पर दिए नोटिस से चेक किया जा सकता है.
आईबी से लेकर एचपीपीएससी तक मिलेगा मौका
ये पद विभिन्न संस्थानों के लिए हैं. किसी के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना है तो किसी के लिए ऑनलाइन. ऑफलाइन आवेदन वाले पदों पर पहले नजर डाल लें क्योंकि एप्लीकेशन पहुंचने में समय लगेगा और लास्ट डेट 29 मई है. ये इंटेलिजेंस ब्यूरो के पदों के साथ है.
वहीं एसजीपीजीआई में निकली 1600 से ज्यादा भर्तियो के लिए अभी न एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हुआ है और न ही तारीखें साफ की गई हैं कि कब से आवेदन शुरू होंगे. बेहतर होगा इसका डिटेल जानने के लिए आप समय-समय पर एसजीपीजीआई की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.
Sarkari Naukri Live: इस वेबसाइट से करें अप्लाई
यूपीएसएसएससी के जेई पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए upsssc.gov.in पर जाएं. यहीं से इनका डिटेल भी पता किया जा सकता है. सेलेक्शन के लिए कई लेवल की परीक्षा पास करनी होगी.
Sarkari Naukri Live: इंजीनियरिंग किए कैंडिडेट्स के लिए यूपी में निकली बंपर भर्ती
उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग किए कैंडिडेट्स के लिए बंपर पदों पर भर्ती चल रही है. ये पद यूपी सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेेलेक्शन कमीशन ने निकाले हैं. इनके तहत कुल 4016 पद भरे जाएंगे. 7 मई से आवेदन हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 जून 2024 है.
Sarkari Naukri Live: सैलरी डेढ़ लाख तक
आईबी के इन पदों पर चयनित होने के बाद सैलरी भी पद के मुताबिक है जो महीने के डेढ़ लाख रुपये तक है. इसका डिटेल जानने के लिए गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Sarkari Naukri Live: एप्लीकेशन भेजने का पता ये है
आईबी के इन 660 पदों पर आवेदन केवल ऑफलाइन होंगे. इस पते पर अंतिम तारीख यानी 29 मई के पहले एप्लीकेशन पहुंच जाने चााहिए - संयुक्त उप निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021.
Sarkari Naukri Live: इतने पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 660 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक अलग है. मोटे तौर पर दसवीं से लेकर ग्रेजुएशन पास तक अप्लाई कर सकते हैं. ये पद एसीआईओ, जेआईओ और एसए आदि के हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)