Sarkari Naukri Live: यूपी से बिहार तक यहां चल रही है बंपर पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल और फटाफट कर दें अप्लाई
Government Job: गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते हैं तो इन राज्यों में चल रही विभिन्न भर्तियों के लिए योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं. यहां जरूरी डिटेल साझा किए जा रहे हैं.
यूपीएसएसएससी के जेई पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए upsssc.gov.in पर जाएं. यहीं से इनका डिटेल भी पता किया जा सकता है. सेलेक्शन के लिए कई लेवल की परीक्षा पास करनी होगी.
उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग किए कैंडिडेट्स के लिए बंपर पदों पर भर्ती चल रही है. ये पद यूपी सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेेलेक्शन कमीशन ने निकाले हैं. इनके तहत कुल 4016 पद भरे जाएंगे. 7 मई से आवेदन हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 जून 2024 है.
आईबी के इन पदों पर चयनित होने के बाद सैलरी भी पद के मुताबिक है जो महीने के डेढ़ लाख रुपये तक है. इसका डिटेल जानने के लिए गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आईबी के इन 660 पदों पर आवेदन केवल ऑफलाइन होंगे. इस पते पर अंतिम तारीख यानी 29 मई के पहले एप्लीकेशन पहुंच जाने चााहिए - संयुक्त उप निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 660 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक अलग है. मोटे तौर पर दसवीं से लेकर ग्रेजुएशन पास तक अप्लाई कर सकते हैं. ये पद एसीआईओ, जेआईओ और एसए आदि के हैं.
आईबी के ये पद मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अंतर्गत आते हैं और इनका डिटेल जानना हो या फॉर्म भरने के लिए डाउनलोड करना हो, दोनों ही कामों के लिए आपको मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - mha.gov.in.
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने कुछ समय पहले कई पद पर भर्ती निकाली थी. आवेदन काफी समय से हो रहे हैं और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट पास आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो अभी तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें क्योंकि आवेदन ऑफलाइन होंगे और लास्ट डेट 29 मई है.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एमबीबीएस किया हो. एज लिमिट 37 साल है. अप्लाई करने के लिए शुल्क 100 रुपये है. सेलेक्ट होने पर सैलरी 56 हजार से 1 लाख 77 हजार रुपये तक है.
टीएन एमआरबी के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए mrb.tn.gov.in पर जाएं. यहीं से डिटेल भी पता कर सकते हैं.
ये पद तमिनलाडु रिक्रूटमेंट बोर्ड ने निकाले हैं और इनके तहत कुल 2553 असिस्टेंट सर्जन (जनरल) के पद भरे जाएंगे. पहले अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 मई थी जिसे आगे बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया है.
तमिलनाडु में 2500 से ज्यादा पद पर भर्ती चल रही है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हों, वे समय रहते अप्लाई कर सकते हैं. फॉर्म भरने की लास्ट डेट एक बार आगे बढ़ायी जा चुकी है.
एचपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित फील्ड में बीई या बीटेक किया हो. साथ ही उसके पास 5 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.
सेलेक्ट होने पर सैलरी बढ़िया है. ग्रुप ए पद की सैलरी 56 हजार से 1,77,500 रुपये तक है. ग्रुप बी की सैलरी 44,900 रुपये तक है.
एचपीएससी के इन पदों का डिटेल जानना हो या अप्लाई करना हो, दोनों ही कामों के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - hpsc.gov.in. सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा जैसे लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और डीवी राउंड.
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने आईटीआई प्रिंसिपल ग्रुप ए और बी के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक 22 मई के दिन एक्टिव हुआ है. एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है.
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंजीनियरिंग किए युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली हैं. रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 जून 2024 है.
ये आवेदन मुख्य तौर पर ओडिशा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2024 के लिए हैं. सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है जो 18 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक हो सकती है.
ओएसएससी सीएचएसएल के इन पदों के लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पास तक अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 38 साल है. सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा के बाद होगा.
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको ossc.gov.in पर जाना होगा, डिटेल भी यहीं से पता किए जा सकते हैं.
ओएसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 24 मई 2024 है. इसके तहत कुल 673 पदों पर भर्ती होगी. अब तक न किया हो तो तुरंत कर दें अप्लाई.
एसजीपीजीआई के इन पदों पर चयन के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी. ये एक कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट होगा. इसका डिटेल कुछ दिनों में वेबसाइट पर दिया जाएगा.
इस बाबत जारी नोटिस में फिलहाल ये कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन लिंक जल्द ही एक्टिव होगा. इस बारे में अपडेट जानने के लिए समय-समय पर एसजीपीजीआई की वेबसाइट देखते रहें.
एसजीपीजीआई की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1683 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. ये पद टेक्निशियन, स्टेनोग्राफर, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट आदि के हैं.
एसजीपीजीआई के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की ऑफिशियल वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाना होगा. लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है.
मेडिकल की फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश है तो एसजीपीजीआई की इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अभी केवल नोटिस प्रकाशित किया गया है. रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुए हैं.
बैकग्राउंड
Recruitment 2024: यूपी से लेकर बिहार और हरियाणा तक बहुत से राज्यों के अलग-अलग संस्थानों में विभिन्न पद पर वैकेंसी निकली है. किसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पास आ गई है तो किसी के लिए आवेदन अभी शुरू भी नहीं हुए हैं. आप इन नौकरियों का डिटेल चेक कर सकते हैं और जिस पद के लिए योग्य हो और आवेदन करना चाहते हों, उसके लिए फॉर्म भर सकते हैं. संक्षिप्त में जरूरी जानकारियां यहां साझा की जा रही हैं, डिटेल वेबसाइट पर दिए नोटिस से चेक किया जा सकता है.
आईबी से लेकर एचपीपीएससी तक मिलेगा मौका
ये पद विभिन्न संस्थानों के लिए हैं. किसी के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना है तो किसी के लिए ऑनलाइन. ऑफलाइन आवेदन वाले पदों पर पहले नजर डाल लें क्योंकि एप्लीकेशन पहुंचने में समय लगेगा और लास्ट डेट 29 मई है. ये इंटेलिजेंस ब्यूरो के पदों के साथ है.
वहीं एसजीपीजीआई में निकली 1600 से ज्यादा भर्तियो के लिए अभी न एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हुआ है और न ही तारीखें साफ की गई हैं कि कब से आवेदन शुरू होंगे. बेहतर होगा इसका डिटेल जानने के लिए आप समय-समय पर एसजीपीजीआई की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -