JKPSC Recruitment: इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर जल शक्ति विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर पाएंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी, 2023 है. उम्मीदवार अपने आवेदन पत्रों को 29 जनवरी 2023 से लेकर 31 जनवरी 2023 तक संपादित पाएंगे.


जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग का ये भर्ती अभियान सहायक अभियंता (सिविल) के 50 पद पर भर्तियां करेगा. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की उपयुक्त शाखा में सिविल इंजीनियरिंग या एएमआईई सेक्शन (ए एंड बी) भारत में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.


उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है. जबकि आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है.


कैसे होगा चयन
उम्मीदवार का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. परीक्षा की संभावित तिथि अप्रैल 2023 का चौथा सप्ताह है.

ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर 29 दिसंबर से लेकर 28 जनवरी के बीच भर्ती के लिए आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


इस भर्ती के लिए करें अप्लाई
बिहार के कस्तूरबा गांधी स्कूलों में भर्ती निकली है. इस अभियान के जरिए 3985 पद को भरा जाना है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट bepcniyojan.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट 6 जनवरी तय की गई है.


यह भी पढ़ें-


​​Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI