Central Sanskrit University Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (CSU) दिल्ली ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएंगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sanskrit.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2023 तय की गई है.
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली इस भर्ती अभियान के जरिए 26 पद पर भर्ती करेगा. जिनमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित अन्य पद शामिल हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास एमफिल/पीएचडी, M.Lib, M.P.Ed. की डिग्री होनी आवश्यक है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दो हजार रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. उम्मीदवार ध्यान रखें की शुल्क भुगतान हो जाने के बाद रिफंड नहीं किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 24 दिसंबर 2022
- आवेदन करने की आखिरी तारीख: 23 जनवरी 2023
ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की वेबसाइट sanskrit.nic.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के पोर्टल पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन को चेक कर लें
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें
- स्टेप 5: उम्मीदवार फॉर्म में मांगी सभी जानकारी दर्ज करें
- स्टेप 6: फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- स्टेप 7: इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI