Assam Govt Bharti 2022: असम सरकार मेडिकल विभाग में बंपर वैकेंसी निकली है. असम सरकार ने चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (DHS), स्वास्थ्य सेवा परिवार कल्याण निदेशालय (DHSFW) के तहत ग्रेड और ग्रेड 4 पदों पर भर्ती के लिए कंबाइंड ऑनलाइन वैकेंसी निकाली है, इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2022 है. इस भर्ती के लिए आवेदन http://smbform.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत कुल 3900 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
वैकेंसी का डिटेल
डीएचएस असम वैकेंसी- 2720 पद
ग्रेड-III- 1528 पद
ग्रेड-IV- 1192
चौकीदार- 114 पद
कुक- 18
इलेक्ट्रिकल हेल्पर- 04
फीमेल अटेंटेंड- 39
फील्ड वर्कर- 24
ग्रेड IV- 402
इनसेक्ट क्लेक्टर- 09
लैब अटेंडेंट- 05
लैब बीयरर- 06
मेल अटेंडेंट- 20
नाइट चौकीदार- 22
ओटी अटेंडेंट- 13
ओपीडी अटेंडी- 14
आउट डोर अटेंडेंट- 01
चपरासी- 160
सुपीनियर फील्ड वर्कर- 07
स्वीपर/क्लीनर- 145
वार्ड बॉय- 106
वार्ड गर्ल- 79
वाचमैन- 04
डीएमई असम वैकेंसी
ग्रेड III टेक्निकल- 257
ग्रेड III नॉन टेक्निकल- 122
ग्रेड IV- 578
डीएचएसएफडब्लू असम
एएनएम- 166
एलडीए- 16
ग्रेड-4 चपरासी- 25
डायरेक्ट्रेट ऑफ आयुष असम
ग्रेड III टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल- 56 पद
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
ग्रेड-3 और ग्रेड- 4 – उम्मीदवार को कम से कम 12वीं पास,आठवीं पास,डिप्लोमा,जीएनएम डिप्लोमा,बीएससी नर्सिंग, ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से अधिक और 40 साल कम होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन
डीएचएस / डीएमई / डीएचएसएफडब्ल्यू / आयुष असम भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट dhs.assam.gov.in, dme.assam.gov.in, dhsfw.assam.gov.in और ayush.assam.gov.in पर जाकर आवेदन देख सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 18 फरवरी 2022 तक उपलब्ध है.
ग्रेजुएट पास हैं और नहीं मिल रही है नौकरी तो यहां कर सकते हैं आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी
10 वीं पास हैं तो यहां मिलेगी आपको सरकारी नौकरी, इस पते पर भेजें अपना आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI