OSSC Recruitment 2022: अगर आप ग्रेजुएट है और आपके पास कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है, तो यह खबर आपके लिए ही है.  ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार राज्य में आवास और शहरी विकास विभाग के तहत लेखाकार के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ossc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2023 तय की गई है.


नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए आवास और शहरी विकास विभाग के तहत अकाउंटेंट ग्रुप बी की 65 रिक्ति पद को भरा जाएगा. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. उम्मीदवार को इंटरनेट चलाना, ई-मेल, वर्ड प्रोसेसिंग, डेटा विश्लेषण जैसे कार्य आने चाहिए. नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


ये हैं जरूरी  तारीखें



  • आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 26 दिसंबर 2022

  • आवेदन करने की लास्ट डेट: 23 जनवरी 2023


इस तरह करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर "लेखाकार (एसीसी)" पद पर क्लिक करें

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें


 यह भी पढ़ें-


Government Jobs: फैकल्टी पद पर निकली वैकेंसी, यहां पढ़ें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI