बालासोर, उड़ीसाः Government Medical College And Hospital Recruitment 2020: फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल ने स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर के 223 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 03 और 04 अप्रैल 2020 को वॉक इन इंटरव्यू के लिय उपस्थित हो सकते हैं. इन तारीखों पर सुबह 11 से शाम 04 बजे के बीच साक्षात्कार संपन्न कराये जायेंगे. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है www.blsmch.nic.in.
वैकेंसी विवरण –
स्टाफ नर्स: 162 पद
फार्मासिस्ट: 20 पद
प्रयोगशाला तकनीशियन: 34 पद
रेडियोग्राफर: 07 पद
शैक्षिक योग्यता –
स्टाफ नर्स: इस पद के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान अथवा मेडिकल कॉलेज से डिप्लोमा इन नर्सिंग या जीएनएम किया हो. इसके साथ ही कैंडिडेट का कक्षा 12 पास होना भी जरूरी है साथ ही आवश्यक है कि उसके पास उड़ीसा सरकार का जीएनएम रजिस्ट्रेशन भी हो.
फार्मासिस्ट: ओडिशा फार्मेसी बोर्ड द्वारा आयोजित तथा एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी सरकारी कॉलेज या मान्यता प्राप्त निजी संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा या स्नातक किये उम्मीदवार इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. साथ ही कैंडिडेट ने साइंस विषय से + 2 पास या उसके समकक्ष पास किया हो, यह भी आवश्यक है.
प्रयोगशाला तकनीशियन: इस पद के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने उड़ीसा के किसी सरकारी कॉलेज अथवा एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट संस्थान से डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी पास किया हो. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास उड़ीसा सरकार का डीएमएलटी रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिये. आखिरी अर्हता है साइंस विषय से + 2 या उसके समकक्ष पास होना.
रेडियोग्राफर: इस पद के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने उड़ीसा के किसी सरकारी कॉलेज अथवा एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट संस्थान से डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नॉसिस टेक्नोलॉजी पास किया हो. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास उड़ीसा सरकार का डीएमआरटी रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिये. अंत में शर्त यह है कि उम्मीदवार ने साइंस विषय से + 2 या उसके समकक्ष पास किया हो.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI