GIP Book Binder Recruitment 2020: मुद्रण निदेशालय ने भारत सरकार प्रेस में बुक बाइंडर और लिथो ऑफसेट मशीन मिंडर पदों पर अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए विज्ञप्ति जारी की है. 8वीं पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेकां कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म पहुँचने की तिथि विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से के 21 दिन तक है. अभ्यर्थी को चाहिए कि वे अपने आवेदन फॉर्म इस प्रकार भेजें कि अंतिम तिथि को या उसके अंदर निम्नलिखित पत्र पर पहुँच जाये.


कुल पद : 20


पदों का विवरण :




  1. बुक बाइंडर -12 पद (जिसमें 5 पद अनारक्षित, 3 पद ओ बी सी, 2 पद एस सी, 01 पद एस टी तथा 01 पद अनारक्षित ई डब्ल्यू एस )

  2. लिथो ऑफसेट मशीन मिंडर-8 पद (जिसमें 3 पद अनारक्षित, 2 पद ओ बी सी, 01 पद एस सी, 01 पद एस टी तथा 01 पद अनारक्षित ई डब्ल्यू एस )


योग्यता :




  1. बुक बाइंडर के लिए -8 वीं कक्षा उत्तीर्ण

  2. लिथो ऑफसेट मशीन मिंडर के लिए- 10 वीं उत्तीर्ण (शिक्षा की 10+2 पद्धति में फिजिक्स और केमिस्ट्री या इसके समकक्ष उत्तीर्ण)


अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि :




  1. बुक बाइंडर के लिए- 02 वर्ष

  2. लिथो ऑफसेट मशीन मिंडरके लिए – 03 वर्ष


वृतिका (मानदेय):




  1. बुक बाइंडर के लिए -5000/- रुपए /माह

  2. लिथो ऑफसेट मशीन मिंडरके लिए-6000/- रुपए /माह


नोट : ट्रेनिंग के दूसरे  और तीसरे वर्ष में मानदेय में 10% और 15% की बढ़ोत्तरी (जैसा संभव होगा) की जा सकती है.


आयु सीमा:




  • आवेदक की आयु की गणना 01/03/2020 से की जाएगी.

  • आवेदक की आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.


आवेदनकैसे करें?


आवेदक अपने आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में भरकर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेज सकते हैं या सिक्यूरिटी सेक्शन के लैटर बॉक्स में डाल  सकते हैं.


आवेदन भेजने का पता


सेवा में,


ऑफिसर इंचार्ज


गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया प्रेस


मिंटो रोड, नई दिल्ली


महत्वपूर्ण वेबसाइट: अभ्यर्थी अपने आवेदन एवं विज्ञापन से संबन्धित विस्तृत जानकारी यहाँ पर प्राप्त कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI