GPAT 2021 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा मास्टर ऑफ फार्मेसी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर समेत जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. हर साल की तरह इस बार भी लाखों छात्रों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर एग्जाम सेंटर, एग्जाम डेट, समय जैसी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कब भरे गए थे फॉर्म
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन बीते साल 23 दिसंबर से शुरू हुए थे. आवेदन की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2021 थी. इस परीक्षा में केवल वही छात्र शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने फार्मेसी में बैचलर डिग्री प्राप्त कर ली हो या डिग्री कर रहे हों.
किन राज्यों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रही है. इस बार परीक्षा के लिए देश के 20 से भी ज्यादा राज्यों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आप इस संबंध में ज्यादा जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा एडमिट कार्ड में आपका परीक्षा केंद्र वह परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं.
कैसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
जीपैट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://gpat.nta.nic.in/WebInfo/Page/Page?PageId=1&LangId=P पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जब आप वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा. जब आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक विंडो खुल जाएगी. यहां आप अपना एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपको वेबसाइट पर इससे संबंधित ज्यादा जानकारी मिल जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI