GPSC Recruitment 2020: गुजरात लोक सेवा आयोग ने प्राइवेट सेक्रेट्री (गुजरती) स्टेनोग्राफर ग्रेड – I विज्ञापन संख्या 8/ 2019- 20 और प्राइवेट सेक्रेट्री (अंग्रेजी) स्टेनोग्राफर ग्रेड – I विज्ञापन संख्या 9/ 2019- 20 के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किये गए हैं वे अपने ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं. अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.


पदों का विवरण




  • प्राइवेट सेक्रेट्री (गुजरती) स्टेनोग्राफर ग्रेड – I 23 पद

  • प्राइवेट सेक्रेट्री (अंग्रेजी) स्टेनोग्राफर ग्रेड – I 20 पद


चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार किया जायेगा.


GPSC प्राइवेट सेक्रेट्री स्टेनोग्राफर ग्रेड – I मुख्य परीक्षा : विज्ञापन संख्या 08 और 09 / 2019-20 के लिए




  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 20-03-2020

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 03-04-2020


Advt No 09 / 2019-20 के लिए  




  • प्राइवेट सेक्रेट्री स्टेनोग्राफर ग्रेड – I अंग्रेजी भाषा परीक्षा की तिथि - 10-05-2020

  • प्राइवेट सेक्रेट्री (अंग्रेजी भाषा) स्टेनोग्राफर ग्रेड – I कौशल परीक्षा की तिथि - 14-05-2020


Advt No 08 / 2019-20 के लिए




  • प्राइवेट सेक्रेट्री स्टेनोग्राफर ग्रेड – I गुजराती भाषा टेस्ट की तारीख - 24-05-2020

  • प्राइवेट सेक्रेट्री (गुजराती भाषा) स्टेनोग्राफर ग्रेड – I  कौशल परीक्षा की तिथि - 27 और 28-05-2020


आवेदन शुल्क: रू. 100/-. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना है. अन्य माध्यम से भेजा गया शुल्क स्वीकार नहीं किया जएगा.  


विदित हो कि गुजरात लोक सेवा आयोग ने प्राइवेट सेक्रेट्री स्टेनोग्राफर ग्रेड – I के पदों सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2019 से शुरू की गई थी.  और यह प्रक्रिया 31 जुलाई तक चली थी.  प्राइवेट सेक्रेट्री स्टेनोग्राफर ग्रेड – I के पदों के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा 18 से 24 जनवरी 2020 तक आयोजित की गई थी. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए थे. वे मुख्य परीक्षा में शामिल किये जायेंगें.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI