GPSC State Tax Inspector Recruitment 2024: गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के बहुत से पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट जो जीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं. इससे आपको आवेदन करने में मदद मिलेगी.
लास्ट डेट क्या है
जीपीएससी के स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन 12 अगस्त से शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2024 है. इस समय सीमा के अंदर ही बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
कैसे भरना है फॉर्म
जीपीएससी के स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए गुजरात लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - gpsc.gujarat.gov.in. इस वेबसाइट के माध्यम से आप आवेदन भी कर सकते हैं, इन भर्तियों के बारे में सभी डिटेल विस्तार से चेक कर सकते हैं और आगे के अपडेट की भी जानकारी भी रख सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
अब आते हैं सबसे जरूरी पॉइंट पर की इन वैकेंसी के लिए फॉर्म कौन भर सकता है. आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री ली हो. इसके अलावा उसे गुजराती और हिंदी भाषा की जानकारी होनी चाहिए. अप्लाई करने के लिए एज लिमिट 20 से 35 साल रखी गई है और आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
सेलेक्शन कैसे होगा
जीपीएससी के टैक्स इंस्पेक्टर पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट को कई लेवल की परीक्षा देनी पड़ेगी. इसमें प्री और मेन्स शामिल है. प्री एग्जाम स्क्रीनिंग टेस्ट होगा जो 200 मार्क्स का होगा. मेंस एग्जाम भी 200 मार्क्स का होगा. इस प्रकार कुल परीक्षा 400 अंकों की होगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 300 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी
इन पदों पर सेलेक्शन होने पर कैंडिडेट को पहले 5 साल महीने के ₹49600 हर महीने दिए जाएंगे. अगर पे स्केल की बात करें तो ये पर 39900 से लेकर 126600 तक है.
कैसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gpsc.gujarat.gov.in पर
- यहां रिक्रूटमेंट 2024 नाम का लिंक होमपेज पर दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो नया पेज खुले उसे पर अपने जरूरी डिटेल डालें, एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लगाकर फॉर्म को सबमिट कर दें.
- इसके बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लें और हार्ड कॉपी संभालकर अपने पास रख लें. इसकी जरूरत आपको आगे पड़ सकती है.
- अन्य कोई भी अपडेट जानने के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: ग्रेजुएशन पास कर सकते हैं इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई, 80 हजार तक है सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI