इस राज्य में निकली 1796 सरकारी पदों पर वैकेंसी, इस दिन से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, जानें कौन कर सकेगा आवेदन
गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड द्वारा ग्राम सेवक और मुखिया सेविका के बम्पर पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए उम्मीदवार कल से आवेदन कर सकेंगे.
सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (जीपीएसएसबी) ने ग्राम सेवक और मुख्य सेविका के पदों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत बम्पर पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी 30 मार्च 2022 से आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड द्वारा ग्राम सेवक और मुखिया सेविका के कुल 1796 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in के जरिए 15 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकेंगे.
ये है रिक्ति विवरण
- ग्राम सेवक - 1571 पद.
- मुख्य सेविका - 225 पद.
शैक्षिक योग्यता
ग्राम सेवक पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है. वहीं, मुख्य सेविका के पद के लिए आवेदक के पास गृह विज्ञान या समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है. अधिक इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को देख सकते हैं.
आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 38 साल के मध्य होनी आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड की जानकारी आधिकारिक साइट पर जारी की जाएगी.
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख - 30 मार्च 2022.
- आवेदन की अंतिम तारीख - 15 अप्रैल 2022.
वेटर की नौकरी के साथ सीखा कंप्यूटर, फिर अंसार ने क्लियर की यूपीएससी परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI