गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने एईई यानी एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. सभी इच्छुक उम्मीदवार जीपीएसएसबी रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट gbssb.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आज इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है.
एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास टेक्निकल एग्जामिनेशन बोर्ड या किसी अन्य विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान और हिंदी और गुजराती भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 34 निर्धारित की गई है. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत एडिशनल असिस्टेंट सिविल इंजीनियर के 355 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड ने जूनियर क्लर्क और अकाउंट क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया गया है. सभी योग्य उम्मीदवार जीपीएसएसबी जूनियर क्लर्क रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in या ojas.gujarat.gov.in पर 8 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हुई थी. इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते है.
जम्मू कश्मीर में निकली बंपर पदों पर वेकेंसी, आवेदन करने के लिए नहीं बचा ज्यादा समय
12वीं पास के लिए NIA में नौकरी करने का सुनहरा मौका, तुरंत करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI