(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPKSC Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर बनने का एक और मौका, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
UKPSC FRO recruitment: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा निकाली गई फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एक मौका फिर से दिया गया है.
UKPSC Recruitment 2021: ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के लिए फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) बनने का सुनहरा मौका है. उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा निकाली गई फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एक मौका फिर से दिया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हाल ही में इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया गया था. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर थी. इससे भी पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी. अब 8 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी. जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस वैकेंसी (UKPSC Recruitment 2021) में आवेदन नहीं किए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीती 11 अगस्त को फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. UKPSC ने एफआरओ के 40 पदों पर भर्तियां निकालकर पिछले दिनों ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. कमीशन एफआरओ के इन पदों पर परीक्षा के जरिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन करेगा.
जरूरी योग्यता और आयु सीमा
आवेदकों के पास साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री, बीटेक या अन्य समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
फिजिकल एलिजिबिलिटी
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के लिए पुरुष कैंडिडेट्स की न्यूनतम लंबाई 163 सेंटीमीटर और सीना 84-89 सेंटीमीटर होना चाहिए. इसके अलावा महिला आवेदकों की न्यूनतम लंबाई 150 सेंटीमीटर मांगी गई है. इस बारे में ज्यादा जानकारी आप कमीशन की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 176 रुपये, एससी-एसटी के लिए 86 रुपये और दिव्यांगों के लिए 26 रुपये एप्लीकेशन फीस है. यह डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए 31 अगस्त तक जमा की जा सकती है.
जान लें आवेदन का तरीका
आवेदन करने के लिए सबसे पहले योग्य उम्मीदवार उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://ukpsc.gov.in पर जाएं. यहां उन्हें फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन को पढ़कर आवेदन की पूरी प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI