ग्रेजुएट युवाओं के लिए बैंक में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. बैंक ने क्लर्क सह कैशियर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. बैंक ने क्लर्क सह कैशियर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट clerk2022@apmaheshbank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस आवेदन प्रक्रिया के तहत कुल 200 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 मार्च 2022 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2022 है. यह भर्ती आंध्र प्रदेश महेश को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड की ओर से निकाली गई है.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख : 16 मार्च 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख : 27 मार्च 2022
यहां जानें योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष के 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदकों के उम्र की गणना 31 मार्च 2022 से की जाएगी.
आवेदन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
जानें सैलरी
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर नौकरी करने वाले उम्मीदवारों की हर महीने 23,934 रुपये की सैलरी दी जाएगी.
IAS Officer बनने के लिए इस प्रकार करें तैयारी, जरूर मिलेगी सफलत
जम्मू कश्मीर में निकली बंपर पदों पर वेकेंसी, आवेदन करने के लिए नहीं बचा ज्यादा समय
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI