Indian Army Recruitment 2021 : भारतीय सेना में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. इंजीनियरिंग पास हो चुके या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. भारतीय फौज ने सशस्त्र बलों में शॉर्ट सर्विस कमिशन टेक्निकल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत एसएससी 58 पुरुष और 29 महिला भर्ती 2021 के पद पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके अलावा, वे महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं, जिनके पति की मृत्यु शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के अनुदान के लिए हुई थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर 2021 से शुरू हो चुकी हैं और 28 अक्टूबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत - 28 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 28 अक्टूबर 2021
भारतीय सेना एसएससी तकनीकी भर्ती 2021 रिक्ति विवरण
एसएससी (टेक) -58 पुरुष - 175 पद
एसएससीडब्ल्यू (टेक) -29 महिला - 14 पद
केवल रक्षा कर्मियों की विधवाएं - 2 पद
भारतीय सेना एसएससी तकनीकी भर्ती 2021 पात्रता मानदंड
जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री कोर्स पास कर चुके या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर में पढ़ रहे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को 20 से 27 साल का होना चाहिए. इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले आरक्षित उम्मीदवारों को सरकर के नियमानुसार छूट दी जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए युवाओं को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
भारतीय सेना एसएससी तकनीकी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार 28 सितंबर से 28 अक्टूबर 2021 तक joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकेंगे. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले सभी विवरण पढ़ने की सलाह दी जाती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI