GRSE Limited Recruitment 2020: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने अपरेंटिस के 226 पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी विभिन्न विभागों के लिये हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले बताये गये प्रारूप में एप्लाई कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 मार्च 2020 है. यह विभाग डिफेंस मिनिस्ट्री, भारत सरकार के अंतर्गत आता है.


महत्वपूर्ण तारीखें –


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तारीख: 29 फरवरी 2020


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख: 21 मार्च 2020


वैकेंसी विवरण –


जीआरएसई में निकले अपरेंटिस पदों का विवरण इस प्रकार है.


ट्रेड अपरेंटिस (एक्स-आईटीआई) - 140 पद


ट्रेड अपरेंटिस (फ्रेशर) - 40 पद


तकनीशियन अपरेंटिस - 30 पद


शैक्षिक योग्यता –


ट्रेड अपरेंटिस (एक्स-आईटीआई) – इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिग्री हो.


ट्रेड अपरेंटिस (फ्रेशर) – इस पद के लिये आवेदन करने के लिये कैंडिडेट के पास राज्य सरकार / विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित राज्य परिषद या तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा दिया जाने वाले डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग होना चाहिए.


इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो आयु सीमा 14 से 26 वर्ष रखी गयी है. हालांकि आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी.


कैसे होगा चयन  -


इन अपरेंटिस पदों के लिये उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से जीआरएसई लिमिटेड अपरेंटिस 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI