GRSE Apprentice Recruitment 2023: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदावर इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट grse.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 29 अक्टूबर 2023 रखी गई है.


इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 250 रिक्ति पद को भरा जाएगा. जिनमें 246 रिक्तियां अपरेंटिस के पद के लिए और 4 रिक्तियां एचआर ट्रेनी के पद के लिए हैं. इस अभियान के जरिए ट्रेड अपरेंटिस (पूर्व आईटीआई) के 134 पद, ट्रेड अपरेंटिस (फ्रेशर) के 40 पद, ग्रेजुएट अपरेंटिस के 25 पद, तकनीकी प्रशिक्षु के 47 पद और एचआर ट्रेनी के कुल 4 पद भरे जाएंगे.


GRSE Apprentice Recruitment 2023: उम्र सीमा


इस भर्ती अभियान के तहत ट्रेड अपरेंटिस (एक्स आईटीआई) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, ट्रेड अपरेंटिस (फ्रेशर) पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 20 साल और ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेकनीशियन अपरेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 26 साल होनी चाहिए. जबकि एचआर ट्रेनी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 26 वर्ष तय की गई है.


GRSE Apprentice Recruitment 2023:  ऐसे करें आवेदन



  1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट grse.in पर जाएं

  2. इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें

  3. फिर उम्मीदवार अपरेंटिस एंड ट्रेनी टैब पर क्लिक करें

  4. अब उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें

  5. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करें

  6. फिर उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  7. अब उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करें

  8. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें

  9. अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें


डायरेक्ट लिंक की मदद से करें आवेदन


यह भी पढ़ें- IAS Success Story: UPSC में सफल होने के लिए पॉजिटिव रहना जरूरी, IAS प्रतिभा ने कहा...


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI