इस भर्ती के लिए कल से कर सकेंगे आवेदन, इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा चयन, यहां है पूरी जानकारी
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी.
अगर आप नौकरी की तलाश में बैठे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा कई पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए उसके द्वारा भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. अधिसूचना के मुताबिक शिपयार्ड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल से प्रारंभ हो जाएगी. जो कि 22 अप्रैल 2022 तक चलेगी. अभ्यर्थी goashipyard.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख - 23 मार्च 2022.
- आवेदन करने की अंतिम तारीख - 22 अप्रैल 2022.
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती 2022 शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार कुल 11 रिक्त पदों को भरा जाना है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए.
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती 2022 आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 33 साल होनी चाहिए. उधर, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र की सीमा में 3 साल और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट प्रदान की गई है. उम्मीदवार की आयु की गणना 28 फरवरी 2022 से की जाएगी.
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया
आवेदक का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इसके लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को सूचना प्रदान कर दी जाएगी.
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती 2022 आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करने की जरूरत होगी. वहीं, एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है.
सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में CUET पैटर्न पर होंगे दाखिले, 12वीं का रिजल्ट नहीं होगा एडमिशन का आधार
प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए जानिए कैसे उम्मीदवार कर सकते है आवेदन, ये है अंतिम तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI