Jobs 2023: 12वीं पास हैं तो आज ही इस भर्ती अभियान के लिए करें अप्लाई
GSRTC Recruitment 2023: गुजरात रोडवेज में ड्राइवर के हजारों पद पर भर्ती निकली है. इन पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
GSRTC Jobs 2023: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया खबर है. गुजरात रोडवेज विभाग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में ड्राइवर के बम्पर पद पर भर्तियां की जाएगी. इस अभियान के आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार भर्ती अभियान के लिए 6 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम में ड्राइवर के 4 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा पास होना चाहिए.
GSRTC Jobs 2023: उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 25 साल से लेकर 34 साल के मध्य होनी चाहिए. आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
GSRTC Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
GSRTC Jobs 2023: ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार निगम की आधिकारिक वेबसाइट gsrtc.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवारभर्ती सेक्शन में जाएं.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार यहां दिए गए संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करें.
- स्टेप 8: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI