GSSSB ने 686 टीचिंग पदों पर मांगे आवेदन, ऑनलाइन करना है अप्लाई
Gujarat Subordinate Service Selection Board ने प्रोफेसर, एसोसिऐट प्रोफेसर, असिस्टेट प्रोफेसर और ट्यूटर के 686 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं
GSSSB Recruitment 2020: गुजरात सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने प्रोफेसर, एसोसिऐट प्रोफेसर, असिस्टेट प्रोफेसर और ट्यूटर के 686 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर चयन होने के बाद कैंडिडेट्स की पोस्टिंग विभिन्न गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजेस और उनसे अटैच्ड टीचिंग हॉस्पिटल्स में की जायेगी. जीएसएसएसबी पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि गुजरात सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के इन पदों पर आवेदन 29 मई से आरंभ हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जून 2020 है. इसलिये वे कैंडिडेट्स जो एलिजिबल हों और यह नौकरी करने के इच्छुक हों वे समय रहते अप्लाई कर दें. इन पदों के लिये आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी पाने के लिये जीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाया जा सकता है, जिसका पता है www.ojas.gujarat.gov.in.
वैकेंसी विवरण –
जीएसएसएसबी में निकली इन वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है –
प्रोफेसर – 76 पद
एसोसिऐट प्रोफेसर – 129 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 306 पद
ट्यूटर – 175 पद
विभिन्न जानकारियां –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने मोटे तौर पर संबिधित विषय में एमबीबीएस, एमडी, एमएस, एमडीएस, डीएम, डीएनबी आदि में से कोई डिग्री ली हो. ऐसा होने पर आवेदन कर सकते हैं. बाकी हर पद के बारे में अलग-अलग शैक्षिक योग्यता जानने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं. यहां आपको सारी जानकारी विस्तार से मिल जायेगी.
अब आते हैं आयु सीमा पर जो इस प्रकार हैं –
प्रोफेसर – 45 वर्ष
एसोसिऐट प्रोफेसर – 43 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 43 पद
ट्यूटर – 35 पद
कैसे करें आवेदन –
जीएसएसएसबी के इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार 12 जून के पहले ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यह ध्यान रहे कि एक से ज्यादा पद के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो अलग-अलग अप्लाई करना होगा.
BECIL ने 464 MTS पदों पर निकाली वैकेंसी, आठवीं पास कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI