WCD Bharti 2023: 10वीं पास के लिए निकली 10 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई
Gujarat Anganwadi Recruitment 2023: वुमेन एंड चाइल्ड डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट, गुजरात ने दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए 10 हजार से ज्यादा पद पर वैकेंसी निकाली है. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं.
Women And Child Development Department Gujarat Recruitment 2023: गुजरात आंगनवाड़ी में बंपर पद पर भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने के इच्छुक हों वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इन भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं - e-hrms.gujarat.gov.in. यहीं से डिटेल भी पता कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 10400 पद पर भर्ती होगी. ये पद आंगनवाड़ी हेल्पर्स और वर्कर्स के हैं. इसके साथ ही suratmunicipal.gov.in पर भी जा सकते हैं. जानते हैं डब्ल्यूसीडी गुजरात आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट के डिटेल.
दसवीं पास करें अप्लाई
गुजरात आंगनवाड़ी भर्ती 2023 के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट की बात करें तो ये 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी. पात्रता संबंधी डिटेल और भी हैं इनके बारे में जानने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 10,400 पद पर भर्ती होगी, जिनका डिटेल इस प्रकार है.
आंगनवाड़ी वर्कर – 3421 पद
आंगनवाड़ी हेल्पर – 6979
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद की खास बात ये है कि आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है. सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. जैसे पहले आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा. अगले राउंड में मेडिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा और सभी चरण पास करने वाले का चयन ही अंतिम होगा. लिखित परीक्षा भी हो सकती है.
क्या है लास्ट डेट
इन पद पर आवेदन चल रहे हैं यानी रजिस्ट्रेशन लिंक खुल गया है. 8 नवंबर से अप्लाई किया जा सकता है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. लास्ट डेट निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: यहां निकली 12 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, तुरंत करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI