Gujarat Ayurved University Recruitment 2020: गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, जामनगर में नॉन-टीचिंग टेक्निकल & पैरामेडिकल के टोटल 28 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30-04-2020 है.


रिक्तियों की टोटल संख्या: 28 पद

पदों की जानकारी:

  1. लेबोरेटरी टेकनीशियन -01 पद

  2. लेबोरेटरी टेकनीशियन (फार्माकोलॉजी) -02 पद

  3. लेबोरेटरी असिस्टेंट -07 पद

  4. मस्सयूर (मालिश करने वाला) -06 पद

  5. स्टाफ नर्स -06 पद

  6. फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) -03 पद

  7. मिडवाइफ -03 पद.


शैक्षिक पात्रता एवं आयु सीमा:

नोट: आयु सीमा की गणना 30-04-2020 के आधार पर किया जाएगा.

  • लेबोरेटरी टेकनीशियन के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बी.फार्मा (आयुर्वेद) /बीएससी (केमिस्ट्री/ बायोकेमिस्ट्री/ माइक्रोबायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ न्यूट्रीशन &डायटेटिक्स) + योगा / योगा & नेचुरोपैथी में एक वर्षीय डिप्लोमा या इसके समकक्ष डिप्लोमा. तथा इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.

  • लेबोरेटरी टेकनीशियन (फार्माकोलॉजी) के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बी.फार्मा (आयुर्वेद) /बीएससी (केमिस्ट्री/बायोलॉजी). तथा इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.

  • लेबोरेटरी असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बी.फार्मा (आयुर्वेद) /बीएससी (केमिस्ट्री/बायोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/जूलॉजी). तथा इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.

  • मस्सयूर (मालिश करने वाला) के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता एच.एस.सी + पंचकर्म में एक वर्षीय टेकनीशियन कोर्स. तथा इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.

  • फार्मासिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आयुर्वेद डी.फार्मा./बी.फार्मा. + 2 वर्षीय कार्यानुभव तथा इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.

  • स्टाफ नर्स & मिडवाइफ के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आयुर्वेद में बीएससी नर्सिंग / बीएससी नर्सिंग तथा इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु स्टाफ नर्स के लिए 35 वर्ष तथा मिडवाइफ के लिए 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.


नोट- अधिकतम आयु सीमा में छूट सरकार के गाइड लाइन के अनुसार प्रदान की जाएगी.

आवेदन शुल्क:  जनरल/यूआर/ओबीसी के लिए 2500/-रूपये तथा  एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस के लिए 2000/-रुपये जबकि पीडब्ल्यूडी  आवेदकों के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है.

नोट:  आवेदन शुल्क केवल राष्ट्रीयकृत बैंक के द्वारा डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से “डायरेक्टर, आईपीजीटी & आरए” के पक्ष में देय होगा.

ऐसे करें आवेदन: आवेदन केवल ऑफलाइन मोड से सिर्फ रजिस्टर्ड/स्पीडपोस्ट डाक के द्वारा निम्न पते पर अंतिम तिथि 30-04-2020 तक पहुँच जाने चाहिए.

आवेदन भेजने का पता

सेवा में,

द डायरेक्टर,

इंस्टिट्यूट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग & रिसर्च इन आयुर्वेद

गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी,

ऑप. बी-डिवीज़न पुलिस स्टेशन, गुरुद्वारा रोड,

जामनगर -361008 (गुजरात)

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI