High Court Recruitment 2022 : गुजरात हाईकोर्ट ने सिविल जज के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए गुजरात हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल में गुजराती भाषा की परीक्षा पास नहीं की है, उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए भाषा की परीक्षा देनी होगी. आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मार्च 2022 तक है. कुल 219 पदों पर भर्ती निकाली गई है .
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख : 3 फरवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 2 मार्च 2022
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. वहीं, गुजराती भाषा की भी परीक्षा होगी.
महत्वपूर्ण तिथि
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख- 15 अप्रैल 2022
गुजराती भाषा परीक्षा की तारीख- 15 अप्रैल 2022
मुख्य परीक्षा की तारीख- 17 जुलाई, 2022
इंटरव्यू की तारीख- 9 अक्टूबर 2022
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम उम्र 38 साल तय की गई है. आयु-सीमा का आधार वर्ष 2 मार्च, 2022 होगा.
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर क्लिक करें.
- होम पेज पर दिखाई दे रहे Job Applications के लिंक पर क्लिक करें.
- अब Apply Now के बटन पर क्लिक करें. आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
- यहां दिखाई दे रहे सिविल जज भर्ती के नीचे दिए गए Apply now के लिंक पर क्लिक करें.
- फॉर्म भरने के बाद उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट जरूर लें.
जानें योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विवि से लॉ की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही गुजराती भाषा का प्रोफिएंसी टेस्ट पास किया होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को सिविल या क्रिमिनल कोर्ट में एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस किया होना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः यहां की जा रही ग्रेजुएट युवाओं की भर्ती, 20 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI