LLB की है और इस भाषा की समझ है तो यहां निकली वैकेंसी के लिए करें अप्लाई, ये रहा डायरेक्ट लिंक
High Court Job Alert: लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. इन पद के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. नीचे दिए लिंक से करें अप्लाई.
Gujarat HC Civil Judge Recruitment 2023: गुजरात हाईकोर्ट ने सिविल जज के बंपर पद पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन किया है और जिन्हें गुजराती भाषा की जानकारी है, वे इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हो गया है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 अप्रैल 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सिविल जज के कुल 193 पद भरे जाएंगे. जानते हैं आवेदन से जुड़े दूसरे जरूरी डिटेल.
इन कैंडिडेट्स के लिए होगी परीक्षा आयोजित
इन पद पर सेलेक्शन के लिए कई चरण की परीक्षा होगी. पहले चरण में प्रिलिमिनेरी टेस्ट जिसे एलिमिनेशन टेस्ट भी कहते हैं, लिया जाएगा. इसका आयोजन 07 मई 2023 के दिन किया जाएगा. इसके अलावा वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी दोनों ही क्लास में गुजरात लैंग्वेज नहीं पढ़ी है, उनके लिए इस भाषा का टेस्ट भी इसी दिन आयोजित होगा. परीक्षा पास करने के बाद ही वे पात्र होंगे.
इसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए दिन तय हुआ है 2 जुलाई 2023. अंतिम और तीसरे चरण में वीवा-वॉयस या ओरल टेस्ट लिया जाएगा. इसकी तारीख अभी पक्की नहीं है पर इसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2023 के महीने में किया जाएगा.
कौन है आवेदन के लिए पात्र
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
शुल्क कितना देना होगा
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क साथ ही कुछ अतिरिक्त चार्ज देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये देने होंगे. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: ITBP में निकले MO पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI