GMRC रिक्रूटमेंट के तहत 135 पदों पर निकली भर्तियां, जानें पूरी खबर
Gujarat Metro Rail Coroporation ने चीफ जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, एडिशनल जनरल मैनेजर आदि विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे
गुजरातः GMRC Recruitment 2020: गुजरात मेट्रो आपके लिये लाया है एक सुनहरा मौका. गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जीएमआरसी) ने चीफ जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, एडिशनल जनरल मैनेजर, सीनियर डेप्यूटी जनरल मैनेजर, सर्वेयर, सीनियर इंजीनियर आदि विभिन्न 135 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले बताये गये प्रारूप में आवेदन कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 अप्रैल 2020 है. आवेदन करने के लिये गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.gujaratmetrorail.com. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि इन पदों पर आवेदन 04 मार्च से प्रारंभ हो चुके हैं. इसलिये अगर आप भी इच्छुक हों तो और विलंब न करें और जल्द से जल्द इन पदों के लिये अप्लाई कर दें.
शैक्षिक योग्यता –
गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अंतर्गत निकले इन पदों की शैक्षिक योग्यता संक्षिप्त रूप में यहां दी जा रही है. बाकी आप वैकेंसी विवरण से लेकर, आयु सीमा और सैलरी तक के विषय में जानने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. वहां नोटिफिकेशन की पीडीएफ मौजूद है, जिसमें विस्तार से सारी जानकारी दी हुई है.
चीफ जनरल मैनेजर / जनरल मैनेजर (सिविल) – इस पद के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ या इसके समकक्ष सीजीपीए के साथ बीई/बीटेक (सिविल) इंजीनियरिंग कि डिग्री ली हो. साथ ही उसको संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 20 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए. इंजीनियर – इस पद के लिये आवेदन करने के लिये उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ प्लानिंग में डिग्री या उसके समकक्ष होना चाहिए. साथ ही पांच वर्षों का अनुभव भी संबंधित क्षेत्र में जरूरी है. सर्वेयर (सिविल) – इस पद के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किया हो साथ ही उसे संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन साल का अनुभव भी हो.
गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकले 135 पदों के लिये शैक्षिक योग्यता अलग-अलग पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा आप हर पद की जानकारी अलग और विस्तार से पाने के लिये आधिकारिक वेबसाइट देख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI