Gujarat Metro Rail Recruitment 2021: गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GMRC) ने असिस्टेंट मैनेजर, ज्वाइंट जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, सेक्शन इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन सहित एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आज यानी 13 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 12 नवंबर 2021 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 नवंबर 2021
रिक्ति विवरण
असिस्टेंट मैनेजर (रोलिंग स्टॉक) - 1 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सिग्नलिंग) - 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर (एल एंड ई) - 3 पद
ज्वाइंट जनरल मैनेजर (सिविल/ट्रैक,ओ एंड एम)- 1 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल/ट्रैक,ओ एंड एम)- 1 पद
मैनेजर (सिविल/ट्रैक,ओ एंड एम)- 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल/ट्रैक,ओ एंड एम) - 4 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक,ओ एंड एम) - 3 पद
सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम)) - 2 पद
असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक,ओ एंड एम) - 4 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल/ट्रैक, ओ एंड एम) - 4 पद
मेंटेनर (सिविल/ट्रैक ,ओ एंड एम) - 4 पद
मासिक वेतन
असिस्टेंट मैनेजर (रोलिंग स्टॉक) - 50000-160000 रुपये
असिस्टेंट मैनेजर (सिग्नलिंग) - 50000-160000 रुपये
असिस्टेंट मैनेजर (एल एंड ई) - 50000-160000 रुपये
ज्वाइंट जनरल मैनेजर (सिविल/ट्रैक,ओ एंड एम)-90000 - 240000 रुपये
डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल/ट्रैक,ओ एंड एम)- 60000 - 180000 रुपये
मैनेजर (सिविल/ट्रैक,ओ एंड एम)- 50000 - 160000 रुपये
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल/ट्रैक,ओ एंड एम) - 70000 - 200000 रुपये
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक,ओ एंड एम) - 46000 - 14500 रुपये
सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (ओ एंड एम)) - 40000 - 125000 रुपये
असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक,ओ एंड एम) -35000 - 110000 रुपये
जूनियर इंजीनियर (सिविल/ट्रैक, ओ एंड एम) - 33000 - 100000 रुपये
मेंटेनर (सिविल/ट्रैक ,ओ एंड एम) -20000 - 60000 रुपये
आयु सीमा –
विभिन्न पदों के लिये आयु सीमा भिन्न है. असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए अधिकतम उम्र 32 साल तक की आयु होनी चाहिए. वहीं सहायक प्रबंधक के लिए भी 32 साल तक की आयु निर्धारित की गई है. सभी पदों पर आयु सीमा की अधिकतम जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर http://www.gujaratmetrorail.com/careers पर जाकर चेक कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार http://www.gujaratmetrorail.com/careers पर ऑनलाइन आवेदन करें. इस लिंक के माध्यम से 12 नवंबर या उससे पहले उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
DU Admission 2021: दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत दाखिले की आज लास्ट डेट, अब तक डीयू को मिले 43412 आवेदन
MHT CET 2021: आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने की आज अंतिम तारीख, 28 अक्टूबर तक घोषित होगा फाइनल रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI