पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, जानें कैसे करें आवेदन
गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना के तहत अपरेंटिस के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.
गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना के तहत अपरेंटिस के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइटgpcb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 42 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2022
वैकेंसी डिटेल्स यहां देखें
ग्रेजुएट अपरेंटिस- 21 पद
तकनीशियन अपरेंटिस – 21 पद
योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबधित ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
1.बायो-टेक्नोलॉजी-बायो टेक्नोलॉजी में बी.टेक या में बी.ई.- बायो टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा.
2. केमिकल इंजीनियरिंग-केमिकल इंजीनियरिंग में में बी.टेक या में बी.ई.-केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
3.सिविल इंजीनियरिंग-सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक या में बी.ई.-सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
4. पर्यावरण प्रदूषण और नियंत्रण इंजीनियरिंग-पर्यावरण प्रदूषण और नियंत्रण इंजीनियरिंग में बी.टेक या बी.ई.-पर्यावरण प्रदूषण और नियंत्रण इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
5. इंस्ट्रूमेंटेशन & कंट्रोल इंजीनियरिंग-इंस्ट्रूमेंटेशन & कंट्रोल इंजीनियरिंग में बी.टेक या बी.ई.- में बी.टेक या बी.ई. में डिप्लोमा.
6. मरीन इंजीनियरिंग- मरीन इंजीनियरिंग में बी.टेक या बी.ई.
जानें स्टाइपेंड कितना मिलेगा
उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर स्टाइपेंड के प में रु. 9000/- रुपये दिए जाएंगे.
जानें कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म की कोई हार्ड कॉपी संस्थान को भेजने की आवश्यकता नहीं है. कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए पूर्ण भरे हुए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट रखें, जिसे शॉर्टलिस्ट किए जाने पर दस्तावेज़ सत्यापन के समय स्व-सत्यापित सहायक दस्तावेजों जैसे आयु प्रमाण, योग्यता आदि के साथ प्रस्तुत किया जाना चाहिए.
पंजाब नेशनल बैंक में 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, जानें सैलरी डिटेल्स, 22 अप्रैल तक करें आवेदन
CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए अहम खबर, अगले सत्र से 10वीं, 12वीं की परीक्षा सिर्फ एक बार होगी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI