Gujarat Postal Circle Recruitment 2020- गुजरात पोस्टल सर्किल में पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 144 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तारीख 31 जुलाई 2020 तक अपने आवेदन ऑनलाइन मोड से सबमिट कर सकते हैं.
रिक्तियों कि कुल संख्या: 144
इम्पोर्टेन्ट डेट्स-
- ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने का आरम्भ- 10-07-2020 (10:00 एचआरएस) से शुरू हो चुका है.
- ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की अंतिम तारीख- 31-07-2020 (23:59 एचआरएस) तक.
पदों की जानकारी-
- पोस्टल असिस्टेंट या सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए कुल- 52 पद.
- पोस्टमैन या मेल गार्ड के लिए कुल- 47 पद.
- मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए कुल- 45 पद.
पात्रता मापदंड:
शैक्षिक योग्यता-
पोस्टल असिस्टेंट या सॉर्टिंग असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन के रूप में किसी रेकग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी या बोर्ड से 10+2 स्टैण्डर्ड या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. + रेकग्नाइज्ड कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से बेसिक कम्पूटर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
पोस्टमैन या मेल गार्ड के पदों पर आवेदन के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन के रूप में किसी रेकग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी या बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. + रेकग्नाइज्ड कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए + लोकल लैंग्वेज की जानकारी भी होनी चाहिए.
.मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन के रूप में किसी रेकग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी या बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. + लोकल लैंग्वेज की जानकारी भी होनी चाहिए.
आयु सीमा- आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के उम्र की गणना 31 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी. इस आधार पर- पोस्टल असिस्टेंट या सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन या मेल गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
नोट- अधिकतम आयु सीमा में छूट भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार प्रदान की जाएगी.
परीक्षा शुल्क- परीक्षा शुल्क के रूप में अभ्यर्थी को 120/- रुपये चालान के माध्यम से नजदीकी कंप्यूटराइज्ड पोस्ट ऑफिस पर जमा करना होगा. बाकी विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन करें.
कैसे करें अप्लाई- सभी पदों पर केवल ऑनलाइन मोड में किए गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे.
महत्वपूर्ण लिंक्स- इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI