GUJCET 2020: अगले महीने जारी होंगे गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड, ये रही पूरी जानकारी
GSEB की ओर से गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन था. जिन उम्मीदवारों ने GUJCET 2020 के लिए अप्लाई नहीं किया था उन्होंने आखिरी दिन रजिस्ट्रेशन कराया.
GUJCET 2020: गुजरात CET के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब अगले महीने यानि मार्च में एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी, 2020 को समाप्त हो गई थी, लेकिन उम्मीदवारों के अनुरोध के कारण, गुजरात बोर्ड ने तारीखों को बढ़ाकर 10 फरवरी, 2020 कर दिया था. एक वेबसाइट के मुताबिक आखिरी दिन काफी उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया. उम्मीदवारों ने आखिरी दिन GUJCET 2020 परीक्षा के लिएआधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर लॉग इन करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा किया.
GUJCET 2020 महत्वपूर्ण तारीख एडमिट कार्ड रिलीज की तारीखें: मार्च 2020 परीक्षा तिथि: 31 मार्च, 2020 परिणाम उपलब्धता: मई 2020
GUJCET 2020 आवेदन कैसे करें 1. उम्मीदवारों को गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाना होगा. 2. आवश्यक विवरण दर्ज करें. 3. इसके बाद, आप एक पंजीकरण आईडी और एप्लिकेशन फॉर्म का पासवर्ड डायरेक्ट लिंक जनरेट कर पाएंगे. 4. उस आईडी और पासवर्ड के माध्यम से वेबसाइट में प्रवेश करें और आवेदन पत्र भरें. 5. हस्ताक्षर और तस्वीरें अपलोड करें और ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीकों से शुल्क का भुगतान करें. 6. विवरणों को सत्यापित करें और अंत में आवेदन पत्र जमा करें. 7. भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
GUJCET 2020 एलिजिबिलिटी और अन्य डिटेल्स
केवल वे अभ्यर्थी गुजरात सीमन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 10वीं और 12वीं पास की हो. परीक्षा ऑफ़लाइन में आयोजित की जाती है. परीक्षा 31 मार्च 2020 को होने वाली है. इस परीक्षा के माध्यम से, उम्मीदवार गुजरात के कॉलेजों में इंजीनियरिंग/डिग्री/डिप्लोमा फार्मेसी पाठ्यक्रमों जैसे UG विषयों में प्रवेश ले सकते हैं. परीक्षा 3 घंटे की अवधि की है और इसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित/ जीव विज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं.अधिक जानकारी के लिए आप गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Sarkari Result LIVE Updates: रेलवे, पुलिस, बैंक, HSCC समेत कई विभागों में नौकरी पाने का मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI