हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) में अलग-अलग कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड  के आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 9 फरवरी 2022 से हो गई है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मार्च 2022 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


ऐसे करें अप्लाई



  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाना होगा.

  • वेबसाइट की होम पेज पर career के लिंक पर जाएं.

  • अब Job posting information के लिंक पर क्लिक करें.

  • अगले पेज पर संबंधित पद के लिए दिए Apply Here की ऑप्शन पर जाएं.

  • मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.

  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.


इन पदों पर होगी भर्तियां



  • डिजाइन ट्रेनी एयरोनॉटिकल- 2

  • डिजाइन ट्रेनी मैकेनिकल – 15

  • डिजाइन ट्रेनी इलेक्ट्रॉनिक्स – 21

  • MT (तकनीकी) कंप्यूटर साइंस – 4

  • MT (तकनीकी) मैकेनिकल – 4

  • MT (तकनीकी) इलेक्ट्रिकल – 4

  • MT (तकनीकी) इलेक्ट्रॉनिक्स – 8

  • MT (तकनीकी) प्रोडक्शन – 2

  • MT (आईएमएम) मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्रोडक्शन -5

  • MT सिविल – 5

  • MT एचआर – 5

  • MT लीगल – 5

  • MT फाइनेंस – 5


योग्यता मानदंड



  • डीटी, एमटी टेक्निकल और एमटी आईएमएम – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में संबंधित ब्रांच में ग्रेजुएट होना चाहिए.

  • एचआर – रेगुलर / फुल-टाइम बैचलर डिग्री होने के साथ 2 साल रेगुलर / फुल-टाइम पीजी डिग्री / पीजी डिप्लोमा / MBA होना चाहिए.

  • लीगल – उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से रेगुलर / फुल-टाइम बैचलर ऑफ लॉ (10+2 के बाद 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स) की डिग्री होनी चाहिए.

  • वित्त – इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया / इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से CA/ICWA की अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.


​क्या आप भी करना चाहते हैं ​​SSC CGL की तैयारी लेकिन नहीं जानते हैं तरीका, तो पढ़िए ये खबर


​UPSC इंटरव्यू क्वेश्चन: इंसान के शरीर का कौन सा अंग हर दो महीने में बदलता रहता है?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI