HARTRON Bharti 2023: हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में बंपर पद पर भर्ती चल रही है. अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने ही वाली है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 अप्रैल 2023 है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि लास्ट डेट आने में काफी कम समय बाकी है, इसलिए फटाफट अप्लाई कर दें.


कौन कर सकता है आवेदन


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 260 पद पर भर्ती होनी है. इन पद के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देखना होगा. मोटे तौर पर 12वीं पास, डिप्लोमा किए, ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जैसे बीई, बीटेक, एमई, एमटेक, बीएससी, बीसीए, एमएससी, एमसीए, पीजीडीसीए, पीडीसीए, पीजीडीआईटी, एपीजीडीसीए किए उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन टेस्ट के माध्यम से होगा. टेस्ट का आयोजन आईडीडीसी अंबाला और एचएमएसडीसी गुरुग्राम में किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होंगे, जहां से कैंडिडेट्स इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी जान लें कि ये पद कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं.


सैलरी क्या मिलेगी


सैलरी भी पद के मुताबिक है पर सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को पद के हिसाब से महीने के 18,000 रुपये से लेकर 45,900 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स hartronservices.com पर जा सकते हैं. साथ ही hartron.org.in पर जाकर इन भर्तियों के विषय में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं. ये पद मुख्य रूप से डेटा एंट्री ऑपरेटर और जूनियर प्रोग्रामर के हैं.


यहां भी निकली भर्ती


एचपीपीएससी ने 350 से ज्यादा पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हो गया है और इन भर्तियों के लिए 1 मई 2023 तक फॉर्म भरा जा सकता है. ये रिक्तियां क्लास III के लिए हैं. इन वैकेंसी के बारे में डिटेल में जानना हो या आवेदन करना हो, दोनों ही कामों के लिए आपको एचपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – hppsc.hp.gov.in.


यह भी पढ़ें: यहां 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्तियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI