Haryana: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन
ये आवेदन 17 से 27 सितंबर के बीच किए जा सकते हैं. जबकि 28 से 30 सितंबर तक आवेदन में सुधार किया जा सकता है.
Haryana Teacher Eligibility Test: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 का आवेदन शुरू हो गया है. ये आवेदन 17 से 27 सितंबर के बीच किए जा सकते हैं. जबकि 28 से 30 सितंबर तक आवेदन में सुधार किया जा सकता है. जिसमें यदि आपके आवेदन फॉर्म में नाम, पिता का नाम, फोटो या सिग्नेचर में किसी प्रकार की श्रुटि हुई है तो उसे संशोधित कर सकते हैं. अभ्यर्थी को अपने आधार कार्ड में नई फ़ोटो अपडेट करनी ज़रुरी है.
शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि इस बार भी परीक्षा गृह जिलों में होगी और फ़ीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. उन्होंने बताया कि एचटेट के लिए अभ्यर्थी के लेवल एक के आवेदन करने पर एक हजार रूपये, दो लेवल के लिए 1800 रूपये और तीन लेवल के लिए 2400 रूपये शुक्ल देने के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इसके अलावा अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों को एक केवल के लिए 500, दो केवल के लिए 900 और तीन लेवल के लिए 1200 रूपये जमा करने होंगे.
ये होनी चाहिए योग्यता
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की है. पीआरटी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने जरूरी है या फिर डीएड डिप्लोमा और जेबीटी होना चाहिए.
वहीं लेवल 2 (टीजीटी) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है और एलिमेंट्री एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए. या फिर उस विषय से बीएड की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा लेवल 3 (पीजीटी) के लिए उम्मीदवार का 60 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए और बी.एड की डिग्री होनी चाहिए.
मालूम हो कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI