Atal Seva Kendra Operator Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो हरियाणा में निकली ऑपरेटर भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसी की खास बात यह है कि इनके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता रखते हों और इच्छुक भी हों तो जल्द से जल्द अप्लाई कर दें क्योंकि लास्ट डेट आने में बहुत वक्त नहीं बचा है.


भरे जाएंगे इतने पद


यह पद अटल सेवा केंद्र, ऑपरेटर के हैं और चयन होने के बाद कैंडिडेट्स की नियुक्ति राज्य की सभी पंचायतों में होगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1500 पद भरे जाएंगे. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे इसके लिए वेबसाइट की जानकारी हम आगे आपको देंगे.


क्या है लास्ट डेट


अटल सेवा केंद्र हरियाणा के ऑपरेटर पदों पर आवेदन 25 जून से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 जुलाई 2024 है. जैसा कि आप देख सकते हैं लास्ट डेट आने में बहुत समय नहीं बचा है इसलिए फटाफट बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इसके बाद आपको यह मौका नहीं मिलेगा.


कैसे करना है अप्लाई


इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को एएसकेओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है - oprecruitment.hpaa.in. इस वेबसाइट पर लॉगिन करके आप आवेदन कर सकते हैं.


कौन है आवेदन के लिए पात्र


जैसा कि हमने पहले ही बताया कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट 12वीं पास हो. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन वैकेंसी के लिए 18 से 42 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.


सेलेक्शन के लिए करना होगा यह काम


अटल सेवा केंद्र के ऑपरेटर पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट को लिखित परीक्षा पास करनी होगी. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. दोनों ही चरण पास करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन अंतिम होगा.


कितनी लगेगी फीस


इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एक हजार रुपए फीस देनी होगी. सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 12600 से लेकर 25,800 रुपये तक है. इस बारे में अन्य कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए ऊपर दी वेबसाइट पर जा सकते हैं. इन भर्तियों का नोटिस हरियाणा के नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने निकाला था. 


यह भी पढ़ें: SSC CHSL से लेकर BPSC TRE 3 तक, जुलाई में होंगी ये बड़ी परीक्षाएं, देखें लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI