हरियाणा सरकार ने सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार अब hssc.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा का स्कोर तीन साल तक मान्य रहेगा. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.


हालांकि, सीईटी की नीतियों में कुछ बदलाव किए गए हैं. अब उम्मीदवारों को सामाजिक और आर्थिक आधार पर मिलने वाले अतिरिक्त पांच अंक नहीं दिए जाएंगे. इसके अलावा, स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए अब 10 गुना ज्यादा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जबकि पहले यह संख्या 4 गुना होती थी. इस परिवर्तन से यह सुनिश्चित होगा कि अधिक उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट का अवसर मिलेगा, जिससे चयन प्रक्रिया में बढ़ा हुआ कॉम्पिटिशन देखने को मिल सकता है.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन


इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप सी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए. जबकि ग्रुप डी के लिए योग्यता 12वीं पास है.


उम्र सीमा


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 साल से लेकर 42 साल के मध्य होनी चाहिए.


सिलेक्शन प्रोसेस


भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस देनी होगी. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 500 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं, महिलाओं, पूर्व सैनिकों और अन्य वर्गों को 25% फीस में छूट दी गई है, यानी उन्हें कम फीस देनी होगी.


यह भी पढ़ें-


बांग्लादेश के आर्मी चीफ वाकर-उज-जमान ने यहां से की है पढ़ाई, जानें कैसे हुए सेना में भर्ती


ऐसे करें आवेदन



  • सबसे पहले उम्मीदवार एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.

  • वेबसाइट पर 'ऑनलाइन पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी भरें.

  • अब हरियाणा सीईटी 2025 के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें.

  • आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • निर्धारित फीस जमा करें और आवेदन फॉर्म सब्मिट कर दें.

  • फॉर्म सब्मिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.


यह भी पढ़ें-


कमाल की कहानी! आंगनबाड़ी से शुरू हुआ पढ़ने का सफर, अब चौथे अटेंप्ट के बाद बन गई IAS अफसर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI