(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Health Department Recruitment: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में हो रहीं बम्पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Haryana Jobs: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. योग्य उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की आधिकारिक साइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Haryana Health Department Medical Officer Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ने एमओ के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग हरियाणा (Haryana Health Department) की आधिकारिक साइट (Official Site) haryanahealth.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण (Registration) प्रक्रिया 10 जनवरी को शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2022 को समाप्त हो जाएगी. यह भर्ती अभियान स्वास्थ्य विभाग हरियाणा में 980 पदों को भरेगा.
पात्रता मापदंड
अधिसूचना (Notification) के अनुसार उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालय या संस्थान से मेडिसिन और सर्जरी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) उम्मीदवार की आयु 22 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
Gujarat Teachers Recruitment: गुजरात में जल्द होगी शिक्षकों की बम्पर भर्ती, भरे जाएंगे 3300 पद
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात करें तो अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा देनी होगी. अधिक जानकरी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपये है और सामान्य वर्ग की सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के एससी/बीसी-ए, बी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रखा गया है.
RVUNL JE Result: जूनियर इंजीनियर पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI