HSSC Constable Exam Date 2021: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल के 7298 पदों के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कमीशन के नोटिस के मुताबिक परीक्षा 7 अगस्त 2021 से 4 सितंबर 2021 के बीच विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. पिछले दिनों कमीशन ने इस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए थे. कॉन्स्टेबल मेल और फीमेल के इन पदों के लिए लाखों उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. 


जानें एग्जाम की तारीख
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के मुताबिक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त 2021 से शुरू हो जाएगा. 4 सितंबर 2021 तक इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद यह देख सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की तारीख क्या है. 


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जिन उम्मीदवारों ने कॉन्स्टेबल के इन पदों पर आवेदन किया है, उनके एडमिट कार्ड जल्द ही एचएसएससी की वेबसाइट https://www.hssc.gov.in पर जारी कर दिए जाएंगे. वे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड समेत जरूरी जानकारी दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. आप ज्यादा जानकारी के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 


इन बातों का रखें ध्यान 
जब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे, तो उस पर परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश दिए होंगे. आप परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले उन दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. इसलिए परीक्षा से कुछ समय पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से जुड़े रहें. 


यह भी पढ़ेंः Bihar SHSB ANM Recruitment 2021: बिहार में ANM के पदों पर निकली 8 हजार से ज्यादा वैकेंसी, 21 जुलाई से पहले करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI