Haryana SI Recruitment 2021: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) और SI (महिला) परीक्षा 2021 के लिए नई तारीखें जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं.
हरियाणा पुलिस SI परीक्षा 2021 को 26 सितंबर (रविवार) को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. HSSC दो सेशन में परीक्षा आयोजित करेगा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे (सुबह का सत्र) और दोपहर 3.00 बजे से शाम 4.30 बजे (शाम का सत्र). परीक्षा का एडमिट कार्ड 19 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे.
रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 465 सब-इंस्पेक्टर के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी
HSSC SI परीक्षा पहले 29 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन भारतीय वायु सेना एएफसीएटी 2021 परीक्षा की तारीख से क्लैश होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था. HSSC रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 465 सब-इंस्पेक्टर के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 400 वैकेंसी पुरुष SI के पद के लिए और 65 हरियाणा पुलिस विभाग के ग्रुप सी की महिला SI के लिए हैं.
उम्मीदवारों को मेरिट स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
HSSC SI एग्जाम के लिखित भाग में नॉलेज टेस्ट होगा जिसे 80% वेटेज मिलेगा. यह ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा और इसमें मल्टीपल च्वाइस प्रश्न (MCQs) होंगे. हरियाणा पुलिस SI परीक्षा का लिखित भाग समाप्त होने के बाद, कुछ उम्मीदवारों को परीक्षा में मेरिट स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) से गुजरना होगा. विभिन्न श्रेणियों के लिए PST क्वालिफाईंग टाइम पुरुषों के लिए 12 मिनट, महिलाओं के लिए 6 मिनट और पूर्व सैनिक के लिए 5 मिनट है.
ये भी पढ़ें
IAS Success Story: फुल टाइम जॉब के साथ बेहतर टाइम मैनेजमेंट की बदौलत Yashni Nagrajan बनीं आईएएस अफसर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI